देश की पहली बहुप्रतीक्षित कार्पोरेट रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेक्स उत्तर प्रदेश में अगले महीने की चार तारीख से लखनऊ और दिल्ली के बीच चलने जा रही है। आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही इस रेलगाड़ी को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे ने रेलगाड़ी के परिचालन के बारे में औपचारिक घोषणा कर दी है और इसके लिए अग्रिम बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
हमारे संवाददाता के अनुसार इस गाड़ी का ट्रायल-रन कुछ दिन पहले किया गया था। इसके किराये फ्लेक्सी-फेयर प्रणाली पर आधारित हैं। एक विशेष साक्षात्कार में आईआरसीटीसी के विशेष क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रियों को इस रेलगाड़ी में विमान जैसी सुविधाएं दी जायेगी।
