चक्रवात बुलबुल सघन होकर गंभीर चक्रवात में बदल गया है। इसके असर से ओडिसा के उत्तरी जिलों में भारी वर्षा हो रही है। बुलबुल तूफान आज सुबह पारादीप से 98 किलोमीटर दूर पूर्व-पूर्वोत्तर तथा पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप से 137 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में केन्द्रित था। पिछले छह घंटे के दौरान यह तूफान करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है।
मौसम विभाग ने बताया है कि इस तूफान के धीरे-धीरे कमजोर पड़ने और पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने तथा पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और बांग्लादेश के ही खेपूपाड़ा और सुन्दरवन डेल्टा को आज आधी रात पार करने की संभावना है। तूफान की गति अधिकतम 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 135 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है।
इसके असर से ओडि़सा के उत्तरी जिलों और पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय जिलों में भारी वर्षा हो रही है। आज पारादीप में 16 सेंटीमीटर और चंडबली में 15 सेंटीमीटर वर्षा की खबर है। मौसम विभाग ने केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर जिलों में अगले छह घंटों के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी दी है। ओडि़सा सरकार ने एहतियात के तौर पर जगतसिंहपुर और बालासोर जिलों के विभिन्न भागों से दो हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा, पारादीप, जगतसिंहपुर और केन्द्रपाड़ा जिलों के विभिन्न स्थानों में पेड़ों के गिरने की भी खबर है।
