पाकिस्तान ने अपनी तरफ ऑल वेदर ब्रिज के काम को लटका रखा है, जबकि इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए नवंबर की डेडलाइन रखी गई है। नवंबर में ही सिख संप्रदाय के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर आयोजन है।
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर शुरुआत में उत्साह दिखाने वाला पाकिस्तान अब इस पर अपने पैर पीछे खिंचता दिख रहा है। इस कॉरिडोर का निर्माण पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब तक श्रद्धालुओं की पहुंच के लिए बनाया जा रहा है। कहा जाता है कि इसी स्थान पर गुरु नानक देव ने अपने जीवन के 18 वर्ष बिताए थे। भारत ने अपनी सीमा में इस गलियारे के काम को तेजी से अंजाम दिया है। भारत ने इस कॉरिडोर के तहत 4 लेन हाइवे स्ट्रेच का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है।
पाकिस्तान ने ऑल वेदर ब्रिज के काम को लटका रखा है, जबकि इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए नवंबर की डेडलाइन रखी गई है।
नवंबर में ही सिख संप्रदाय के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती है। 27 मई को टेक्निकल एक्सपर्ट्स की ग्रुप मीटिंग में पाकिस्तान ने इस रास्ते पर एक ऊंचा मार्ग बनाने की बात कही थी, लेकिन इस पर भारत की हाइवे निर्माण संस्था एनएचएआई ने कहा था कि यह ठीक नहीं है। एनएचएआई एवं अन्य अधिकारियों का कहना था कि इस रास्ते पर रावी में बाढ़ के चलते खतरे की स्थिति होगी।
