आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज साउथम्पटन मैदान पर भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। भारतीय टीम इस विश्व कप में अब तक अजेय रही है जबकि अफगानिस्तान को अभी भी एक अदद जीत की तलाश है तो देखना होगा कि क्या मजबूत भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम कड़ी चुनौती पेश करने में कामयाब होते हैं या नही।
जब साउथैंम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम पर भारत का सामना अफगानिस्तान होगा तो भारत की नज़र अपने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाने की होगी। भारत इस विश्व कप में अब तक अपने सभी मुकाबलों में अजेय रही है विराट कोहली एंड कंपनी ने शिखर धवन की कमी बिल्कुल भी खलने नही दी, चाहे गेंदबाज हो या बल्लेबाज..ओपनिंग पेयर हो या फिर मिडिल क्रम बल्लेबाज सभी ने अपनी भूमिका को बखूबी अंजाम दिया है, यही वजह रही कि टीम के प्रदर्शन में निरंतर निखार आ रहा है। इस मैच में भी एक बार फिर सभी की नजर विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन पर होगी। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारत की अगुवाई करेंगे।
बात अगर अफगानिस्तान की करें तो विश्व कप में पहली बार भाग ले रही इस टीम को अभी अपने पहले जीत की दरकार है इंग्लैड के खिलाफ 150 रनों से मिली हार के बाद खिलाड़ियों का मनोबल थोड़ा कम हुआ है पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले हशमतउल्लाह शाहिदी और रहमत शाह से टीम प्रबंधन को उम्मीद है लेकिन जिस तरह इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनके स्टार स्पिनर राशिद खान की धुनाई की उससे भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर प्रश्नचिन्ह लग गया है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज स्पिन को अच्छी तरह खेलते है।
बात अगर पिच और आउटफील्ड की करें तो यह ग्राउंड बड़ा जरूर है लेकिन पिच सपाट है ऐसे में भारत अफगानिस्तान वाले मैच में भी हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है पिछले साल एशिया कप में जिस अंदाज में अफगानिस्तान ने भारत के साथ टाई खेला उसे देखते हुए उनके लिए भारत को हराना असंभव तो नही पर वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए ऐसा संभव नही लगता।
