सीबीआई ने करोड़ों रूपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी गोकुलनाथ शेट्टी का पॉलिग्राफ और नार्कों परीक्षण कराने की अनुमति मांगी है।
पंजाब नेशनल बैंक की मुम्बई में ब्रैडी हाउस शाखा के पूर्व उप-प्रबंधक शेट्टी को पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के विशेष न्यायधीश जे.सी. जगदाले के समक्ष दायर याचिका में एजेंसी ने कहा है कि उसे आरोपी को हुए आर्थिक लाभ के बारे में जानकारी हासिल करनी है।
एजेंसी ने कहा कि जांच में मिली परिसंपत्तियां और अब तक मिली जानकारी घोटाले की रकम की तुलना में बहुत कम है। न्यायालय इस याचिका पर अगले सप्ताह बुधवार को सुनवाई करेगा।