राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी समारोह में शामिल हुए ।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज IIT रुड़की के वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को पुस्कार भी प्रदान किये। राष्ट्रपति ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि IIT रुड़की सिर्फ शैक्षणिक संस्थाए ही मात्र नहीं है बल्कि ये रचनात्मक विचारों और नवाचारों के केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी अपनी गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।
