विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम महीने भर के वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। वेस्टइंडीज़ के इस दौरे में तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले जाने हैं। जाने से पहले कप्तान कोहली ने टीम में किसी भी तरह के मतभेदों की खबरों से इन्कार किया।
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम महीने भर के वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए रवाना हो गई है। दौरे में तीन टेस्ट मैच, तीन वन डे और दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज़ दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने और राहित शर्मा के बीच टकराव की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि ये सब बाते बेबुनियाद है। ये दौरा टी 20 सीरीज से शुरू होगा, जिसके पहले दो मैच फ्लोरिडा में 3 और 4 अगस्त को खेले जाएंगे।
