प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्याज की स्टॉक लिमिट में बदलाव किया है। इस निर्णय के बाद अब थोक कारोबारी 25 मिट्रिक टन और और खुदरा कराबोरी 5 मिट्रिक टन का स्टॉक रख सकेंगे।
सरकार ने जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिये कुछ अहम कदम उठाए हैं। खुदरा और थोक कारोबारियों के लिए प्याज स्टॉक सीमा घटा दी गयी है । अब थोक कारोबारी 25 मिट्रिक टन और और खुदरा कराबोरी 5 मिट्रिक टन का स्टॉक रख सकेंगे।
