दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख लोगों को दीवाली से पहले मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इन लोगों को जमीन पर मालिकाना हक दिया जाएगा। सरकार संसद के शीत सत्र में इसके लिए बिल पेश करेगी , जिसमें कुल 1797 कॉलोनियों को फायदा होगा।
मोदी सरकार ने आज कई बडे फैसले लिये है… जिसमें दिल्ली के अनाधिकृत कालौनियों से जुडा फैसला शामिल है जिसका फायदा दिल्ली के 40 लाख लोगों को होगा… बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कई अहम फैसले लिए।
मोदी सरकार ने दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख लोगों को दीवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है । सरकार ने कहा है कि वो इन लोगों को उनकी जमीन पर मालिकाना अधिकार देगी। सरकार इसके लिए संसद के शीत सत्र में बिल पेश करेगी।
सरकार के फैसले से कुल 1797 कॉलोनियों के करीब 40 लाख लोगों को फायदा होगा। सरकार इन लोगों के लिए 17 लाख आवास बनाएगी जो इन्हें बहुत कम दरों पर उपलब्ध होगा। सरकार का कहना है कि नए भारत में गरीबों को भी सभी सुविधाएं मुहैया कराने के वादे के तहत सरकार ने ये कदम उठाया है।
