तेजपुर, 03/05/2024: तेजपुर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शंभू नाथ सिंह ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का दिन पत्रकारिता और पत्रकारिता करने वाले के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।अगर प्रेस स्वतंत्र नहीं तो हम अपनी स्वतंत्रता की कल्पना नहीं कर सकते। हर किसी को पत्रकारिता से अपेक्षा है कि वह सब कुछ अच्छा करें, लेकिन किसी के पास मीडिया की स्थिति और मीडियाकर्मियों और पत्रकारों के कामकाजी स्थिति के बारे में सोचने का समय नही है। मैं इस कार्यक्रम की सराहना करता हूं और इस विभाग के सदस्यों एवं छात्रों की भी सराहना करता हूं।”
भारतीय मीडिया की स्थिति के बारे में बोलते हुए प्रोफेसर शंभूनाथ सिंह ने कहा कि मीडिया इंडेक्स में आज हमारा स्थान 159 है जो पिछले साल 161 था। आज पत्रकारिता की स्वतंत्रता के मामले में छोटे देशों की स्थिति ज्यादा बेहतर है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ह्यूमैनिटीज एवम् सोशल साइंसेज विद्यापीठ की अधिष्ठाता प्रो फरहीना दंता ने कहा कि ” स्वतंत्र प्रेस हमें हर जानकारी को अपने तरीके से व्यक्त करने की आजादी देता है”।
इस अवसर प्रोफेसर जया चक्रवर्ती, सहायक प्रोफेसर डॉ अंजुमन बोरा, कॉटन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ मुक्तिकम हजारिका, एवं डॉ तिनम बोरा द्वारा लिखित पुस्तक ‘पत्रकारिता की कला और शिल्प’ का विमोचन भी किया गया। इसी मौके पर प्रोफेसर जया चक्रवर्ती ने कहा कि ‘ यह पुस्तक पत्रकारिता के विद्यार्थियों एवं पत्रकारिता जगत से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए मददगार साबित होगी।’
इसके उपरांत विभाग के सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें पर्यावरण संबंधित खबरों को लेकर मीडिया की स्थिति को रेखांकित किया गया इसका निर्देशन सोलंकी गोगोई द्वारा किया गया।
नाटक के उपरांत “प्रेस स्वतंत्रता और क्षेत्रीय मीडिया” पर एक सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें पैनलिस्ट के रुप में डॉ. प्रणजीत हजारिका, संपादक, गणकंठ, श्री संजीव हजारिका, अध्यक्ष, सोनितपुर पत्रकार संघ, श्री प्रणब दास, वरिष्ठ संवाददाता, ईटीवी, श्री पुलक कुमार डेका, ब्यूरो चीफ, न्यूज़लाइव, श्री राज कुमार महंत, वरिष्ठ संवाददाता, असमिया प्रतिदिन, श्रीमती अंकिता गोगोई, डीआईपीआरओ, सोनितपुर ने पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की । इस कार्यक्रम का संचालन विभाग के गवेशक छात्र श्री अभिषेक काबरा ने किया।
कार्यक्रम के शुरुआती सत्र में विभागाध्यक्ष, प्रोफ़ेसर अभिजीत बोरा ने प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने के पीछे के कारण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “मैं भी एक पत्रकार था और आज भी मुझे लेखन में रुचि है।” अतिथि गणों का स्वागत करते हुए, उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमारे छात्र पत्रकारिता के अनुभव को वैसे ही प्राप्त करेंगे जैसे यहां उपस्थित विभिन्न सीनियर पत्रकारों ने अपने करियर के दौरान प्राप्त किया है।”
