तमिलनाडु में बारिश का कहर, मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंची. छह जिलों में रेड अलर्ट, शैक्षणिक संस्थान बंद. संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए खोले गए कंट्रोल रूम.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। तमिलनाडु में तिरूवल्लुर, थुदूकुडी और रामनाथपुरम जिलों में स्कूल कॉलेज आज बंद रखे गये हैं। चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, कुडलूर और चेन्नई में भी आज स्कूलों में अवकाश है। तमिलनाडु मद्रास विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय ने आज निर्धारित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। उत्तर-पूर्व मॉनसून के कारण चेन्नई के कई हिस्सों में कल भारी वर्षा हुई।
रामेश्वरम में पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। पुद्दुचेरी के भी सभी स्कूल भारी वर्षा के कारण आज बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। तमिलनाडु में अग्निशमन और बचाव दल किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। आपात सहायता के लिए सभी जिला मुख्यालयों में 101 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।
तमिलनाडु के कोयंबटूर में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। कोयंबटूर में भारी बारिश से तीन मकान जमींदोज हो गए हैं। मेट्टुपालयम में हुए इस हादसे में अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं। भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई। मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग लोगों के बचाव काम में लगा है। तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
