प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ ने सफलता की नई इबारत लिखी है. जनधन खातों मे जमा पैसों का एक नया रिकॉर्ड बन चुका है. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में जमा राशि एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पांच साल पहले यह जनधन योजना शुरू की थी. ताजा आंकड़ों के अनुसार जनधन खातों में कुल जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह एक लाख करोड़ रुपये को पार कर 100,495.95 करोड़ रुपये हो गई है.
