महाराष्ट्र और हरियाणा में जल्दी ही चुनाव होने हैं, और ऐसे में ख़बर है कि ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के आदित्य ठाकरे चुनावी राजनीति में शिरकत करेंगे और ऐसा करने वाले ठाकरे परिवार के वह पहले सदस्य होंगे। आदित्य ठाकरे अगस्त महीने की शुरुआत में जन आशीर्वाद यात्रा पर थे। इस बीच राज्य में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारा जल्द होने की उम्मीद है। वहीं, हरियाणा विधानसभा के लिए आज भाजपा ने 78 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें 38 पुराने विधायकों को टिकट दिया गया है, जबकि 7 विधायकों का टिकट काटा गया।
महाराष्ट्र की राजनीति की बड़ी ताकत माने जाने वाला ठाकरे परिवार अब चुनावी राजनीति में कूद रहा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लडेंगे। आदित्य मुंबई में वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। शिवसेना ने औपचारिक तौर पर इसका एलान कर दिया है।
ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि आदित्य ठाकरे चुनावी राजनीति में शिरकत करेंगे और ऐसा करने वाले ठाकरे परिवार के वह पहले सदस्य होंगे। महाराष्ट्र के तक़रीबन छह दशक के इतिहास में ठाकरे परिवार का कोई सदस्य पहली बार जनता से वोट मांगेगा। आदित्य ठाकरे अगस्त महीने की शुरुआत में जन आशीर्वाद यात्रा पर थे. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को, खासकर युवा वोटरों को अपने साथ जोड़ना था। इस बीच राज्य में बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारा जल्द होने की उम्मीद है।
उधर राज्य की सियासत में दलबदल जारी है। विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को मिले झटके के तहत केज विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार नमिता मुंदडा सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। उनके अलावा वंचित बहुजन आघाडी नेता गोपीचंद पडालकर और कांग्रेस विधायक काशीराम पावरा भी भाजपा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडनीस की मौजूदगी में ये लोग पार्टी में शामिल हुए ।
इस बीच बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लडेंगे।
पार्टी ने तीन खिलाडियों को भी सूची में जगह दी है। इसमें पहलवान योगेश्वर दत्त बरौदा से, हॉकी खिलाडी संदीप सिंह पिहोवा से और पहलवान बबीता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगी। 38 वर्तमान विधायकों को टिकट दिए गए हैं जबकि सात वर्तमान विधायकों के टिकट काटे गए हैं। बात कांग्रेस की करें तो पार्टी ने रविवार को ही महाराष्ट्र विधानसभा के लिए पहली सूची जारी की थी जिसमें कई बडे नेताओं के नाम थे।
