बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई, संसद के पुनर्गठन के बाद पहली बार होगी भाजपा संसदीय दल की होगी बैठक
सरकार ने सोमवार को शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग करने की अपील की जाएगीं। इस सत्र में संसद में तीन तलाक विेधेयक के अलावा केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक कैडर आरक्षण विधेयक तथा आधार और अन्य संशोधन कानून से संबंधित विधेयक पेश किए जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। 4 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और 5 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा।
