भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. अरुण जेटली के बेटे रोहन ने उन्हें मुखाग्नि दी.
इस दौरान वहां उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता मौजूद रहे.
अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भाजपा मुख्यालय से निगमबोध घाट तक फूलों से सजी तोप गाड़ी में ले जाया गया. पूरा माहौल ‘जेटली जी अमर रहें’ के नारों से गूंज रहा था.
66 वर्षीय जेटली का शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान निधन हो गया था. उन्हें 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.
