गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35-ए हटाये जाने का निर्णय देश के सी आर पी एफ के 35 हजार शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। वे आज गुजरात में अहमदाबाद के वास्त्राल में त्वरित कार्य बल के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर अब शांति और खुशहाली के नये पथ पर होगा। सी आर पी एफ के जवानों की कुर्बानी को याद करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में शहीदों की याद में दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का लोकार्पण किया।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के देश को समर्पित करेंगे। उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया।
गृहमंत्री ने कहा कि लोगों और सरकार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए 1992 में त्वरित कार्यबल की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना साम्प्रदायिक दंगों से निपटने और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए की गई थी। लेकिन इस समय यह आपदा प्रबंधन और विभिन्न मामलों पर समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए काम कर रहा है। इस अवसर पर गृह मंत्री ने शहीदों की पत्नियों और जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।
