कश्मीर मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की पाक की कोशिशों को एक और झटका लगा है। फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा, कश्मीर दो देशों के बीच का आपसी मामला।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकितान काफी बौखलाहट में है। वह अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को बहुत ही बड़ा बनाना चाहता है लेकिन उसका यह प्रयास एक बार फिर विफल हो गया है। भारत के पक्ष का समर्थन कर रहे देशों में फ्रांस ने भी कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है और दोनों ही पक्षों को राजनीतिक वार्ता से मतभेदों को सुलझाना चाहिए। दरअसल, फ्रांस का ये बयान ऐसे समय में आया है जब पीएम को गुरुवार को फ्रांस के दौरे पर पहुंच रहे हैं।
