एशेज सीरीज़ के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए,जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैड ने बिना किसी नुकसान के बनाए 10 रन।
डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज टेस्ट के पहले दिन कम स्कोर पर सिमटने से बच गई। एक समय आस्ट्रेलिया का 150 पार जाना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और आस्ट्रलिया को पहली पारी में 284 का स्कोर दिया। स्मिथ ने 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ को आउट कर आस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया। नाथन लॉयन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। स्मिथ ने 219 गेंदों का सामना किया और 16 चौके तथा दो छक्के लगाए। 122 रनों पर अपने आठ विकेट खोने वाली आस्ट्रेलिया की राह मुश्किल लग रही थी, लेकिन स्मिथ एक छोर पर इंग्लैंड के लिए मुसीबत बनकर खड़े हुए थे। वे बेहद समझदारी से पारी को आगे बढ़ा रहे थे। इस प्रयास में पीटर सीडल 44 ने उनका बेहतरीन साथ दिया। दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की।
