विश्व कप में आज शाम वेस्टइंडीज़ का सामना शानदार फार्म में चल रही न्यूज़ीलैंड हुआ। जिसमें न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को 5 रन से मात दी। वेस्टइंडीज़ की टीम ने एक तरफ से छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए ब्रैथवेट ने 82 गेंद में 101 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
क्रिकेट विश्व कप में शनिवार खेले गए रोमांचक मैच में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को 5 रन से मात दी। वेस्टइंडीज़ की हार के बावजूद इस मैच के हीरो रहे कार्लोस ब्रेथवेट। 164 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी वेस्टइंडीज़ की टीम को वे अपने दम पर जीत के एकदम करीब ले गए। जिस गेंद पर वे बाउंड्री लाइन पर लपके गए वही अगर सीमा रेखा के पार हो जाती तो वेस्टइंडीज़ ये मैच जीत जाती। छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए ब्रैथवेट ने 82 गेंद में 101 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने एक छोर संभालते हुए 148 रन की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टीम अभी दस टीमों के बीच तीन अंक के साथ सातवें स्थान पर है । ऐसे में सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाए रखने के लिये उसे अब सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज को बड़े स्कोर के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। उसने आठ विकेट पर 321 रन का स्कोर बनाया लेकिन बांग्लादेश ने आसानी से 41.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजी क्रिस गेल की खराब फार्म टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है।
गेल को छोड़कर वेस्टइंडीज के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है । बल्लेबाजी में भी इविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमेयर और कप्तान जैसन होल्डर ने जिम्मा संभाल रखा है । हालाकी टीम के गेंदबाजों ने अब तक निराशाजनक खेल दिखाया है। टीम को अगर जीत दर्ज करनी है तो शेल्डन कोटरेल, शैनन गैब्रियल और ओशेन थामस को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड की टीम ने प्रतयोगिता में अब तक एक भी मुकाबला नही गवांया है। टीम ने खेल के हरक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। कीवी टीम ने अब तक श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराया लेकिन उसकी असली परीक्षा अब होगी। उसे वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का सामना करना है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उसकी टीम 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय खराब स्थिती में होने के बावजूद कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 106 रन की पारी की मदद से जीत दर्ज करने में सफल रही। इस मुकाबले में कोलिन डि ग्रैंडहोम ने भी अर्धशतक लगाकार निचले क्रम में टीम की गहराई के संकेत दिए थे। आगे के बड़े मैचों को देखते हुए विलियमसन अपने अन्य साथियों मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर और टॉम लैथम से भी अच्छे स्कोर की उम्मीद करेंगे।
