पाकिस्तान ने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है। जीत के लिए मिले 309 रन के जवाब में अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 259 रन ही बना सकी। मैच में 89 रन बनाने वाले हारिस सोहैल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान को इमाम उल हक और फ़ख़र जमां ने अच्छी शुरुआत देते पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी निभाई। फ़ख़र 44 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर आउट हो गए। वहीं इमाम भी जल्द ही 44 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर उन्ही को कैच दे बैठे । मोहम्मद हफिज़ को मार्कराम ने 20 रन आउट किया। बाबर आजम अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। वो 69 बनाकर आउट हुए। इसके बाद आए हारिस सोहेल ने पहले इमाद वासिम के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा । दोने के बीच 5वें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हई। इमाद 23 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम के ओवरो में सोहेल की शानदर बल्लेबाजी क मदद से पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाने में सफलता पाई। सोहेल ने 59 गेंद पर 89 रन की तेज पारी खेली। अफ्रीकी टीम की तरफ से एंगीडी ने 3 और ताहिर ने 2 विकेट लिए।
जवाब में 309 रन के लक्ष्य का पीछा करने तरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद आमिर ने पारी के दूसरे ओवर में हाशिम अमला को 2 रन पर एलबीडब्लू आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। कप्तान डू प्लेसी के साथ मिल कर क्विंटन डी कॉक ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। डी कॉक को 47 रन पर शआदाब खान ने आउट किया। इसके बाद शदाब ने मार्क्रम को 7 रन पर आउट कर अफ्रीकी टीम को संकट में डाल दिया। दूसरे छोर पर कप्तान डू प्लेसि ने अर्धशतक लगाने में सफलत पाई। उन्हे 63 रन पर आमिर ने पवेलियन भेजा। इसके बाद आए शाहिन अफरीदी ने डेविड मिलर को 31 रन पर बोल्ड करके पाकिस्तान को जीत के करीब ला दिया। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजो की शानदार गेंदबाजी के कारण कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज तेजी से रन नही बना पाया और टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन ही बना पाई। इस तरह पाकिस्तान ने मुकबले को 49 रन से अपने नाम करके सेमीफाइनल में पहंचने की अपनी उम्मीदो को बरकरार रखा है। पाकिस्तान की तरफ शादाब खान और वहाब रियाज़ ने -3 विकेट लिए।
