जम्मू-कश्मीर पर भारत के कदम को लगातार मिल रहा है अंतरराष्ट्रीय समर्थन, रुस ने भारत के रुख के साथ हुआ खड़ा, कहा जम्मू-कश्मीर को केन्द शासित प्रदेश के रुप में पुनर्गठित करना भारतीय संविधान के तहत. भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य रिश्तों की जताई उम्मीद।
रूस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के दर्जे़ में परिवर्तन और दो केंद्र शासित प्रदेशों में इसका विभाजन भारतीय के संविधान के ढांचे के तहत किया गया है। रूस ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के दर्जे़ में परिवर्तन होने से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव नहीं बढे़गा।
रूस ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों के सामान्यीकरण का लगातार समर्थक करता है। रूस ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देश आपसी मतभेद, राजनैतिक और कूटनीतिक माध्यम से 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणा के अनुसार हल कर लेंगे।
