सरकार बंगले को खाली करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव बंगला खाली करने को तैयार हो गए है।
तेजस्वी ने जल्द ही बंगला खाली करने की बात कही है। इससे पहले शीर्ष अदालत ने तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले वाली याचिका को खारिज कर अदालत का समय खराब करने पर 50 हजार रुपए का जुमानज़ लगाया था।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह दशरथ मार्ग पर स्थित अपना सरकारी बंगला 5 जल्द खाली कर देंगे।
तेजस्वी बंगला खाली करने को तैयार नहीं थे। तेजस्वी के इस सरकारी बंगले को लेकर पिछले डेढ़ साल से विवाद चल रहा था। उन्होंने इसको लेकर पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने तेजस्वी की याचिका पर सुनवाई कर उनको बंगला खाली करने का आदेश दिया था। जिसके बाद तेजस्वी ने पटना हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए तेजस्वी की याचिका का खारिज कर दिया।
