साउथ कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग आज 28 जनवरी (सोमवार) को अपनी एम- सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह फोन दमदार फीचर्स से लैस होगा। और युवा पीढ़ी को आकर्षित करेंगे। कंपनी ने फोन्स की कीमत भी कम रखी है, जिससे ये जियोमी के बजट फोन्स को टक्कर दे सकें। एम सीरीज के यह फोन अमेजोन और सैससंग ऑनलाइन शॉप पर खरीदे जा सकेंगे।
इसमें गैलेक्सी एम १0 और गैलेक्सी एम २० स्मार्टफोन शामिल होंगे। दोनों फोन में वॉटरड्रॉप इनफिनीटी -वी डिस्प्ले हो सकता है। दोनों ही फोन में पतले बेजल्स और एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम १० और एम २० की कीमत
ऐसी उम्मीद है कि भारत में गैलेक्सी एम-१0 की शुरूआती कीमत 8,990 रुपए जबकि गैलेक्सी एम-20 की शुरूआती कीमत 12,990 रुपये हो सकता है। लेकिन इन दोनों फोन की कीमत इसकी रैम और स्पेस पर निभगर््र करेगी। रैम और अधिक स्पेस मेमोरी बढने पर दाम भी बढेंगे।
अभी तक सैमसंग के फोन्स में इतनी कम कीमत में इतने फीचर्स देखने को नहीं मिलते थे। कंपनी ने सस्ते स्मार्टफोन्स के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करन के लिए इस सीरीज को तैयार किया है।
गैलेक्सी एम-१0 के संभावित फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार इसमें इनफीटी-वी डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 6.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 720*1520 होने की उम्मीद है। यह फोन 14nm octa-core Exynos 7870 SoC से पावर्ड होगा और इसे 2 जीबी या 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/1.9 अपर्चर) और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल (डेप्थ शॉट्स) का होगा। इसके अलावा पावर के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी हो सकती है और यह फोन एंड्रॉयड 9.1 एंड्रॉयड पर चलेगा। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 से 13 हजार के बीच हो सकती है।
गैलेक्सी एम-20 के संभावित फीचर्स
रिपोट्र्स के अनुसार गैलेक्सी एम२० में इनफीनीटी -वी डिस्प्ले होगा और इसमें टाइप सी पोर्ट भी दिया जाएगा। फोन में 5.36 इंच का एलसीडी फूल डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/1.9 अपर्चर) और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल (डेप्थ शॉट्स) का होगा।
