प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के मदुरै में 1,264 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एम्स (AIIMS) का शिलान्यास किया। तमिलनाडु के बाद रविवार को पीएम मोदी केरल के कोच्चि का दौरा भी करने वाले हैं।
तमिलनाडु के बाद पीएम मोदी केरल के कोच्चि का दौरा करने वाले हैं। यहां वह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंटीग्रेटेड रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी यहां पर एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री कोच्चि में ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के स्टोरेज वेसल का उद्घाटन करेंगे।
वहीं, एट्टूमानूर में वह स्किल डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट की आधारशिला रखेंगे। मोदी त्रिशूर में युवा मोर्चा की एक बैठक को संबोधित करेंगे जिसके बाद वह दिल्ली लौट आएंगे। इस महीने पीएम मोदी की यह दूसरी केरल यात्रा होगी।
पीएम मोदी उस परिसर की आधारशिला रखेंगे जो आयात पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से 'मेक इन इंडिया' की पहल है। ताकि आयात पर निर्भरता कम की जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत एक जन आंदोलन बन गया है। ग्रामीण स्वच्छता 2014 में 38% से बढ़कर आज के दिन यह 98% हो गई है। हमने इस अवधि में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए हैं, जिनमें से 47 लाख अकेले तमिलनाडु में बनाए गए हैं।
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को बहुत प्राथमिकता दे रही है ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य देखभाल सस्ती हों। मैं मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करने के लिए खुश हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि इस चौकीदार को हटाने के लिए दलों ने अपने मतभेद भुला दिए हैं। वहीं, सवर्ण आरक्षण पर उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण से दलितों, जनजातियों तथा अन्य के लिए मौजूद आरक्षण व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकीकृत भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के रिफाइनरी विस्तार परिसर का अनावरण करेंगे। वहीं, वे केरल में 16,504 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा एकल निवेश समर्पित करेंगे।
