प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में पेट्रोटेक-2019 यानी 13वें अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे।
पेट्रोटेक-2019 को भारत का प्रमुख हाइड्रोकार्बन सम्मेलन माना जाता है। इसका आयोजन भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में किया जा रहा है।
7000 प्रतिनिधि लेंगे भाग
तीन दिवसीय 10 से 12 फवरी 2019 तक आयोजित वृहद कार्यक्रम में भारत के तेल और गैस क्षेत्र में हाल के बाजार और निवेशकों के अनुकूल विकास को दर्शाया जाएगा।
आयोजित होगी प्रदर्शनी
सम्मेलन के साथ-साथ, इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 20,000 वर्ग मीटर में फैली एक प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।
पिछले साल ग्लोबल हाइड्रोकार्बन कंपनियों को दियाा था न्योता
प्रधानमंत्री ने पिछले 5 दिसंबर, 2016 को पेट्रोटेक – 2016 के 12वें आयोजन का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री ने ग्लोबल हाइड्रोकाबज़्न कंपनियों को भी मेक इन इंडिया में आने का न्योता दिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि हमारा मकसद रेड टेप के स्थान पर रेड कारपेट तैयार करना है।
