पुलवामा में सीआरपीएफ काफिल पर आत्मघाती हमले के बाद भारत के सख्त रूख को देखते हुए पाकिस्तान में भी हलचल तेज हो गई है। भले ही पाकिस्तान इस हमले में अपने हाथ होने से इनकार कर रहा हो लेकिन उसे हकीकत पता है और उसे आशंका है कि भारत इसका जवाब जरूर देगा।
पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढऩे के मद्देनजर पाकिस्तान ने भारत स्थित अपने उच्चायुक्त को सलाह मशविरा करने के लिए वापस बुला लिया है। अधिकारियों ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने सलाह मशविरा करने के लिए सोमवार को भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया। पुलवामा हमले के मद्देनजर पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसरिया को भी विचार विमर्श के लिए नई दिल्ली वापस बुलाया गया है।
इससे पहले भारत स्थित पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को शुक्रवार को नई दिल्ली में विदेश सचिव विजय गोखले ने तलब किया था और पुलवामा की घटना में 40 सीआरपीएफ जवानों के मारे जाने पर महमूद के समक्ष कड़ा विरोध जताया था। विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से कहा था कि पाकिस्तान जैश ए मोहम्मद के खिलाफ तत्काल एवं प्रमाणिक कार्रवाई करें।
