भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस काफ्रेंस को संबोधित किया। उन्हंने कहा कि आज सुबह बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की है, जिसमें जैश के कमांडर समेत कई आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि एक असैन्य कार्रवाई थी, जिसमें आतंकी संगठनों को निशाना बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को मार गिराया गया है। विजय गोखले ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को इसके जरिए निशाना बनाया गया है।
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान को कई बार सबूत भी दिए गए, लेकिन उसने आतंकी संगठन के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के रुख को देखते हुए हमने कदम उठाने की रणनीति तैयार की।
विजय गोखले ने बताया कि पाकिस्तान हमेशा इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है।
विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले पठानकोट में भी जैश की तरफ से ही आतंकी हमला किया गया था, पाकिस्तान हमेशा इन संगठनों की अपने देश में मौजूदगी से इनकार करता आया है।
भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए।
