कुंभ में शनिवार सुबह संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट कर डूब गई। बताया जा रहा है कि इस नाव में 12 लोग सवार थे। हालांकि किसी डूबने या जान जाने की खबर नहीं है।
बडा हादसा होते-होते टल गया। चीख पुकार सुनते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी। एनडीआरएफ और गोताखोरों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है।
एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि कुंभ मेल में शनिवार की सुबह किला घाट से जाते समय त्रिवेणी संगम में श्रद्धालु से भरी एक नाव असंतुलित होकर अचानक पलट गई। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी १२ लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि दो नावों के टकराने के कारण यह हादसा हुआ है।
