अरुणाचल प्रदेश में 6 समुदायों को स्थायी निवासी प्रमाणपत्र (पीआरसी) देने को लेकर भड़की हिंसा के बाद तनाव अब भी जारी है। बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पेमा खांडू के आवास समेत महत्वपूर्ण इमारतों के पास सेना की तैनाती कर दी गई है। हालांकि, रविवार को ही सर्वदलीय बैठक में फैसला लिया गया है कि पीआरसी के मुद्दे पर सरकार अभी कोई भी फैसला नहीं ले रही है, जो भी सिफारिश की गई थी उसे वापस ले लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि अरुणाचल प्रदेश में 6 समुदायों को स्थायी निवासी प्रमाण-पत्र (पीआरसी) दिए जाने की सिफारिश के विरोध में हो रहा प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया था। इस दौरान कथित तौर पर पुलिस फायरिंग में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए थे।
रविवार दोपहर को ईटानगर के ईएसएस सेक्टर में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू के निजी आवास पर हमला करने की कोशिश की थी। सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से लौट जाने की अपील की थी, लेकिन अपील को अनसुना करते हुए प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के आवास की तरफ बढ़े और पत्थरबाजी करने लगे। इसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
