पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता रही। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: क्रमश: 70.05 रुपये, 72.31 रुपये, 75.75 रुपये और 72.77 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
वहीं अगर डीजल की कीमतों की बात करें तो चारों महानगरों में यह पूर्ववत क्रमश: 63.90 रुपये, 65.82 रुपये, 66.99 रुपये और 67.59 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है। बता दें कि आखिरी बार सोमवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 7 पैसे जबकि चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। इसी तरह डीजल के भाव दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 6 पैसे जबकि चेन्नई में 7 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में डेढ़ से 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दरअसल, अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कमी आने और खाड़ी क्षेत्र में जारी तनाव के कारण कच्चे तेल में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है।
