कप्तान इयोन मॉर्गन के रिकॉर्ड तोड़ शतक की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के सामने 398 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 397/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगानिस्तान ने 35 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। हशमतुल्लाह शाहिदी (52) और असगर अफगान (33) क्रीज पर मौजूद हैं।
विश्व कप में आज मेज़बान इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 398 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा है। लक्ष्य का पिछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज़ नूर अली ज़दरान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए जबकि कप्तान गुलबुद्दीन नाऐब 37 रन बना कर मार्क वुड़ का शिकार बने। अफगानिस्तान का तीसरा विकेट रहमत शाह के रुप में गिरा, वो 46 रन बना कर आदिल रशीद के हाथों ऑउट हुए। ताजा समाचार मिलने तक अफगानिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए है।
जेम्स विंस और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। विंस 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए रूट ने बेयरस्टो के साथ पारी को संभाला और दुसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की, शतक की ओर बढ़ रहे बेयरस्टो को गुलबुद्दीन नाऐब ने 90 के स्कोर पर ऑउट कर इस साझेदारी को तोड़। रुट ने अपनी शानदार फार्म को जारी रखते हए अर्ध शतकीय पारी खेली, रुट 88 रन बनाकर ऑउट हुए। जबकि चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान इयोन मोर्गन ने ताबडतोड बल्लेबाज़ी कर महज 57 गेदों पर तुफानी शतक जड़ा। मोर्गन 71 गेंदों पर 148 रनों की शानदार पारी खेल कर ऑउट हुए। इस तरह इंग्लैंड़ ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए।
