पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में आरोपी और भगोड़े नीरव मोदी को लंदन की अदालत से एक बार फिर झटका लगा है. अदालत ने नीरव को जमानत देने से इनकार कर दिया है.
जज ने नीरव को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए ये शक जताया कि अगर बेल मिली तो सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है. जज ने कहा कि याचिकाकर्ता पर कई देशों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं, ऐसे में जमानत देना ठीक नहीं होगा.
ये चौथी बार है जब नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. इससे पहले लंदन की ही एक अदालत ने नीरव मोदी को 26 जून तक न्यायिक हिरासत में रहने का फैसला सुनाया था.
48 साल का कारोबारी नीरव मोदी भारत में 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित है.
