आगामी 24 फरवरी को 91 वें अकेडमी अवार्ड्स होने जा रहे रहे हैं। 91वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान 24 फरवरी को हॉलीवुड में होगा लेकिन इस बार ऑस्कर के लिए भारत की एक भी फिल्म नामित नहीं हुई है।
भारत में सैकड़ों फिल्में बनी। दिग्गज अभिनेता है लेकिन इनके एक भी फिल्म के नाम या अभिनेता का नाम ऑस्कर के लिए नामित नहीं किया गया। आइए एक नजर डालते हैं। इस साल के ऑस्कर के लिए नामित हुई फिल्मों पर।
साल 1929 में शुरू हुए अकादमी अवार्ड्स आज मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक बन गया है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि किसी भी भारतीय कलाकार ने ऑस्कर अवॉर्ड नहीं जीता हो। बीते समय में भारतीयों ने भी यह अवार्ड अपने नाम किया है लेकिन इस बार किसी भी भारतीय फिल्म ऑस्कर के लिए नामित नहीं हुई है।
ऑस्कर के लिए नामित हुई सात फिल्मों में पहला नाम हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथरकॉल का है। ब्लैक पैंथर को बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है।
वहीं दूसरी फिल्म ‘ब्लैक लैंसमैन’है। यह एक वार ड्रामा फिल्म है।
तीसरी फिल्म के रूप में फिल्म ‘बोहेमियन; रेप्सोडी द’ को जगह मिली है।
ऑस्कर के लिए नामित चौथी फिल्म ‘फैवरिट’ है।
पांचवी फिल्म के रूप में फिल्म ‘ग्रीक बुक’ को जगह दी गई है।
अवार्ड के लिए छठी फिल्म का नाम ‘रोमा’ है। इसके अलावा फिल्म अ स्टार इज बोर्न को भी नामांकन में शामिल किया गया है।
इसके अलावा लड़के रूप में ब्रैडली कूपर (अ स्टार इज बोर्न), क्रिश्चियन बेल (वॉइस), विलियम डाफोई (एट इंटरनीज गेट), रामी मालेक ( बोहेमियन रेप्सोडी द), विग्गो मोरटेनशेन का नाम बेस्ट एक्टर के रूप में नामित किया गया है।
