केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में एक निजी सुरक्षा एजेंसियों की लाइसेंसिंग पोर्टल की शुरुआत कर दी है। इस पोर्टल की मकसद धोखाधड़ी और जालसाजी जैसी एजेंसियों से लोगों को बचाना होगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए लाईसेंसिंग पोर्टल लॉन्च किया। इसके जरिए निजी सुरक्षा एजेंसियों ऑनलाइन और कम समय में व्यवसाय के लिए सभी जरुरी मंजूरियां हासिल कर सकेंगे। सबसे बड़ी बात है कि इस पोर्टल से सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जुड़ें हैं, ऐसे में एक ही पोर्टल के जरिए किसी भी राज्य में काम करने का लाइसेंस हासिल किया जा सकता है। इस मौके गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार 90 दिनों के भीतर पोर्टल को देश की सभी आदिकारिक भाषाओं में उपलब्ध कराएगी।
गृह मंत्री ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना रहे हैं, ऐसे में इसको सुरक्षित बनाने में निजी सुरक्षा एजंसियों की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने ये भी कहा कि सुरक्षा एजेंसी में एनसीसी से प्रशिक्षित लोगों को नौकरी देने में प्रथमिकता दी जा सकती है।
