वीएन दास, अयोध्या
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को सुबह दस बजे रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे समतलीकरण कार्यों का भी जायजा लिया। महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि समतलीकरण के साथ ही भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास विवादित ढांचा विध्वंस के बाद पहली बार रामलला के परिसर में पहुंचे।
बताया गया कि लगभग 28 सालों बाद महंत नृत्य गोपाल दास ने रामलला का दर्शन किया। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष सदस्यों ने यहां के दर्शन पूजन में बराबर भागीदारी की। पर ट्रस्ट के अध्यक्ष होने के बाद भी महंत नृत्यगोपाल दास ने रामलला के नए खूबसूरत अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन करने नहीं गए। सोमवार को अचानक उनका मंदिर में रामलला का दर्शन करने का कार्यक्रम बना। बता दें कि बीते दिनों अस्थाई मंदिर में रामलला को शिफ्ट करने के दरमियान जब सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे, तो भी वह अनुपस्थित थे।
क्यों अचानक पहुंचे नृत्यगोपाल दास राम जन्मभूमि परिसर?
वीएचपी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि रविवार को वह महंत नृत्यगोपाल दास से आशीर्वाद लेने उनके मठ पर गए थे। उसी समय उन्होंने उनसे रामलला का दर्शन और परिसर में ट्रस्ट की ओर से समतलीकरण और अन्य कार्यों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया। उन्होंने महंत जी से कहा कि ट्रस्ट का अध्यक्ष होने के नाते यह उनके दायित्व में शामिल हैं। इस पर वह राम लला का दर्शन करने के लिए तैयार हो गए।
पूछने पर कि सुप्रीम कोर्ट के मंदिर के पक्ष में फैसला आने और राम नवमी पर रामलला की नए अस्थाई मंदिर की शिफ्टिंग तक में महंत जी क्यों मंदिर परिसर में नहीं गए। वीएचपी प्रवक्ता शरद शर्मा का जवाब था कि इसका जवाब तो ट्रस्ट के पदाधिकारी ही दे सकते हैं।
रामलला की पूजा अर्चना की
शरद ने बताया कि महंत नृत्यगोपाल दास ने ट्रस्ट के अध्यक्ष की हैसियत से परिसर में चल रहे समतलीकरण कार्य की जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र से ली। रामलला की पूजा अर्चना की। महासचिव चंपत राय ने उनको रामनामी ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
बताया गया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष की हैसियत से वह अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए अब बी-बीच में राम जन्मभूमि परिसर में जाकर कार्य प्रगति की जानकारी हासिल करेंगे।
