विंबलडन में हुआ अब तक सबसे बड़ा उलटफेर। दुनिया की 301वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की 15 साल की कोरी गौफ ने पहले ही दौर में 5 बार की विजेता दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को दिखाया बाहर का रास्ता।
विंबलडन में कल एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अमेरिका की 15 साल की कोरी गौफ ने पहले ही दौर में दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया। दुनिया की 301वें नंबर की खिलाड़ी कोरी ने वीनस को 6-4, 6-4 से हराकर सभी को हैरान कर दिया।
साल 2004 में फ्लोरिडा में जन्मी कोरी से चौबीस साल बड़ी 39 वर्षीय वीनस टूर्नामेंट की सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थीं। साल 2017 में 13 साल की उम्र में यूएस ओपन के जूनियर वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद कोरी 2018 में जूनियर वर्ग में फ्रेंच ओपन की चैंपियन बनीं थीं।
