सीबीआई ने पी चिदंबरम को दिल्ली के जोरबाग स्थित घर से हिरासत में लिया गया वहां से उन्हे पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया। जहां उन्हे गिरफ्तार किया गया.
पी चिदंबरम को उनके दिल्ली के जोरबाग स्थित घर से हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए जाने के थोड़ी देर पहले ही चिदंबरम ने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसके बाद CBI की टीम उनके घर पहुंच गई. चिदंबरम के घर का दरवाजा बंद होने के कारण CBI के अधिकारी दीवार फांदकर घर में घुस गए. सीबीआई की टीम चिदंबरम के जोर बाग स्थित आवास पर पहुंची थी. इसके बाद उन्हें हिरासत में सीबीआई के दफ्तर ले जाया गया. जहां उन्हे गिरफ्तार किया गया.
