महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा के मंदिर के दानपात्र में जमा सिक्कों को लेने से बैंकों ने मना कर दिया। बैंक में सिक्के रखने की जगह न होने का हवाला देते हुए बैंकों ने तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये के सिक्के जमा करने से इनकार कर दिया है। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ दीपक मुंगलीकर ने यह जानकारी दी है। मुंगलीकर ने इन बैंकों के अलावा आरबीआई से भी समस्या का समाधान सुझाने का आग्रह किया है।
हफ्ते में दो बार होती है दानराशि की गिनती
दीपक ने बताया कि उन्होंने रिजर्व बैंक सहित कई बैंकों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में हफ्ते में दो बार मंदिर के दानपात्र की धनराशि की गिनती की जाती है। इस दौरान औसतन 2 करोड़ रुपये के नोट और 5 लाख रुपये के सिक्के गिने जाते हैं।’ उन्होंने कहा कि मंदिर के सिक्के और कैश देश के 8 राष्ट्रीयकृत बैंकों में रोटेशन बेसिस पर जमा किए जाते हैं।
