भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल रेलगाडि़यों के जरिये 31 लाख से अधिक लोगों को अपने-अपने गृह राज्यों में पहुंचाकर यात्री परिवहन का नया मानदंड स्थापित किया है।
पहली मई से देश के विभिन्न राज्यों से दो हजार 317 श्रमिक स्पेशल रेलगाडि़यां चलाई गई हैं ताकि लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों को उनके गन्तव्यों तक पहुंचाया जा सके।
इस बीच, रेलवे ने देशभर में विभिन्न स्टेशनों तक जाने वाली 230 रेलगाडि़यों की सभी श्रेणियों के लिए आरक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। टिकट ऑनलाइन या रेलवे के आरक्षण काउंटर से खरीदे जा सकते हैं। भारतीय रेलवे ने कहा है कि कल से अब तक 13 लाख यात्री टिकट खरीद चुके हैं।
आरक्षित टिकट सामान्य सेवा केन्द्रों, डाकघर के रिजर्वेशन काउंटर, यात्री सुविधा केन्द्र और आई आर सी टी सी के अधिकृत एजेंट से भी खरीदे जा सकते हैं।
