शिमला में एक स्कूल बस के खाई में गिरने से दो बच्चों और ड्राईवर की मौत, 7 बच्चे घायल, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घटना पर गहरा दुख जताया
शिमला के उपनगर खलीनी के समीप झंझीड़ी में आज एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 बच्चों सहित चालाक की मौत हो गई जबकि 7 अन्य बच्चे घायल हो गये। जिनमे से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों को इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मृतक चालक की पहचान नरेश के रूप में हुई। दुर्घटना से नाराज़ स्थानीय लोगों ने करीब 3 दर्जन वाहन तोड़े फोड़ किये है। इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गहरा दुख जताया।
