रोजर फेडरर ने जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 6-1,6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन में अपनी सौवीं जीत दर्ज की
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का नाम उस समय विम्बल्डन टेनिस स्वर्णिम इतिहास में जुड़ गया जब उन्होंने यहां अपनी 100वीं जीत दर्ज की। फेडरर ने विम्बल्डन चैंपियनशिप में जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। ये विम्बल्डन में उनकी 100वीं जीत है और एक ग्रैंडस्लैम में 100 मैच जीतने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए
स्पेन के राफेल नडाल ने अमेरिका के सैम क्वैरी को 7-5,6-2,6-2 से हराते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की
वहीं रोजर फेडरर ने जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 6-1,6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन में अपनी सौवीं जीत दर्ज की। नडाल और फेडरर शुक्रवार को सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे
स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुट ने गुएडो पैला को 7-5, 6-4, 3-6, 6-3 से मात देते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान किया पक्का। बतिस्ता सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ खेलेंगे
