अमरीकी ओपन टेनिस के कल हुए क्वार्टर फाइनल मैच में रोजर फेडरर ग्रीगोर दिमित्रोव से हारकर मुकाबले से बाहर हो गये हैं। आर्थर ऐश स्टेडियम में हुए मुकाबले में 78वीं वरीयता प्राप्त बलगारिया के दिमित्रोव ने पांच बार के चैंपियन फेडरर को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से हराया। शुक्रवार को सेमी फाइनल में उनका मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के मेदवेदेव से होगा।
