नई दिल्ली। बुधवार 15 अगस्त से लागू होने वाले रेलवे के नए टाइम टेबल में अगले एक वर्ष के दौरान चलाई जाने वाली पांच नई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान का ब्यौरा है। इनमें एक अंत्योदय, दो उदय तथा दो तेजस ट्रेने शामिल हैं। टाइम टेबल की सबसे खास बात ये हैं कि इसमें ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के के लिए नीति आयोग और कैग द्वारा दिए गए सुझावों पर ध्यान दिया गया है। यही नहीं इसमें मेंटेनेंस के लिए पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा ब्लॉक समय का प्रावधान किया गया है।
रेल मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार नए अखिल भारतीय टाइम टेबल ‘ट्रेंस ऐट ए ग्लांस’ में एक नई अंत्योदय एक्सप्रेस की समय सारणी होगी। अंत्योदय वो ट्रेन है जिसमें सभी कोच अनारक्षित साधारण दर्जे के होंगे। इसके अलावा दो तेजस ट्रेनों का समय होगा। तेजस ट्रेनों का शुमार देश की सबसे तेज सेमी हाईस्पीड वातानुकूलित ट्रेनों में किया जाता है। टाइम टेबल में दो नई उदय ट्रेने भी शामिल की गई हैं। इन वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेनों में केवल बैठने के लिए एसी चेयरकार का इंतजाम होता है। एक अधिकारी के अनुसार इन ट्रेनों का संचालन जल्द से जल्द करने का प्रयास होगा। अब तक 23 हमसफर, 10 अंत्योदय, एक तेजस तथा एक उदय ट्रेन चलाई जा चुकी है।
