देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत में इस साल 17 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी संपत्ति का कुल मूल्य करीब 61 अरब डॉलर हो गया है.
मुकेश अंबानी के लिए 2019 रहा शानदारयह आकलन ब्लूमबर्ग बिलनेयर इंडेक्स पर आधारित है. पेट्रोलियम से लेकर टेलीकॉम क्षेत्र के टाइकून मुकेश अंबानी की दौलत का कुल मूल्य मंगलवार को करीब 61 अरब डॉलर होने के बाद वह दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.
RIL के शेयर में 41 फीसदी तक इजाफादरअसल आरआईएल के शेयरों के मूल्य में हाल के दिनों में लगातार तेजी रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के अनुसार, आरआईएल के शेयर के मूल्य में बीते एक साल में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है.
आरआईएल का शेयर मंगलवार को हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले 26.90 रुपये यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1,544.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
10 लाख करोड़ वाली पहली भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीजगौरतलब है कि पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी है. वहीं अमीर भारतीयों की सूची में मुकेश अंबानी लगातार 8वें साल सबसे शीर्ष पर रहे हैं.
