राजनीति में कुछ भी मुमकिन है। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई। बीजेपी ने महाराष्ट्र में सबको हैरान करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार को साथ लेकर सरकार बना ली। बीजेपी के इस ‘अजित दांव’ की कुर्सी के लिए एक महीने तक लगातार दौड़-धूप कर रही शिवसेना को भनक तक नहीं लगी। शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इससे पहले शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनेगी, लेकिन रातोंरात बाजी पलट गई। सुबह करीब 8 बजे राज्यपाल कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाई। इसके बाद अजित पवार ने डेप्युटी सीएम पद की शपथ ली।
