महाराष्ट्र में रातोंरात बदली तस्वीर ने सबको चौंका दिया है। बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है और देवेंद्र फडणवीस फिर सीएम बन गए हैं। नई सरकार के गठन के बाद लगातार अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सियासी गलियारों में भूचाल सा आया हुआ है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने भी नई सरकार को लेकर अपने खास शायराना अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। आठवले ने कहा, ‘शिवसेना को अटका दिया है, कांग्रेस को भटका दिया है, महाराष्ट्र की जनता को न्याय दिया है।’
नई सरकार के गठन पर आठवले ने कहा, ‘बीजेपी ने अच्छा दांव खेला है। ये सब पहले से तय था। शिवसेना को अटका दिया है, कांग्रेस को भटका दिया है। महाराष्ट्र की जनता को न्याय दिया है।’ यही नहीं, आठवले ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को एनडीए के साथ आने का न्योता तक दे डाला। आठवले ने कहा, ‘अब पवार साहब एनडीए में आएं।’ इस दौरान आठवले ने यह भी दावा किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में एनसीपी शामिल हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रिया सुले (शरद पवार की बेटी)केंद्रीय मंत्री बन सकती हैं।
