महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के निर्णय को चुनौती देने वाली शिवसेना,राष्ट्रवादी कांग्रेस-पार्टी-एन.सी.पी. और कांग्रेस की याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति एन.वी. रामन्ना, अशोक भूषण और संजीव खन्ना की पीठ इस याचिका पर सुबह ग्यारह बजकर तीस मिनट पर सुनवाई करेगी।
शिवसेना-एन.सी.पी-कांग्रेस ने मिलकर उच्चतम न्यायालय में कल रात याचिका दायर की । इस याचिका में भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के निर्णय को रद्द करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए 24 घंटे के भीतर तत्काल सदन में शक्ति परीक्षण कराने की मांग की गई है। तीनों दलों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए उन्हें आमंत्रित करने का अनुरोध भी किया है।
इन दलों ने एक अलग याचिका में विधायकों को शपथ दिलाने और शक्ति परीक्षण के लिए विशेष सत्र बुलाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। इन दलों ने मांग की है कि उन्हें सदन में परीक्षण के दौरान बहुमत सिद्ध करने की अनुमति दी जाए। इन दलों ने शक्ति परीक्षण की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने और उसकी प्रतियां न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने तथा शक्ति परीक्षण की कार्यवाही की अध्यक्षता करने के लिए अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का भी अनुरोध किया है।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेता आज दोपहर बाद मुंबई में नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करेंगे और उन्हें राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।
एनसीपी ने कल तीन घंटे से अधिक समय तक अपने विधायकों की बैठक की।
