आम तौर पर पुलिस को कठोर दिल और बेरहम माना जाता है, लेकिन पुलिस का दिल भी नरम होता है. इसकी मिसाल देखने को मिली मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में. जहां पुलिसवालों ने मिलकर थाने में ही एक प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. यह मामला अब चर्चाओं में बना हुआ है.
यह मामला बैतूल के भेंसदेही थाना क्षेत्र का है. दरअसल, भीमकुंड निवासी अजब राव उइके और चौपना गांव की निवासी प्रियंका काकोड़िया के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे.
बीते बुधवार को अचानक अजब और प्रियंका अपने घरों से गायब हो गए. घरवालों ने तलाश किया लेकिन वे नहीं मिले. प्रियंका के परिजनों ने थाने जाकर बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि यह मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम-प्रसंग का है.
लेकिन दोनों के परिवार राजी नहीं है. इस पर पुलिस ने दोनों परिवार के सदस्यों की काउंसिलिंग की और उन्हें शादी के लिए राजी किया. जब दोनों के परिवार मान गए तो इस शादी की तैयारी में भी पुलिस की अहम भूमिका देखने को मिली.
पुलिस थाना परिसर में ही गुरुवार को विवाह समारोह का आयोजन किया गया. वर-बधु ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली और पूरे विधि-विधान के साथ उनका विवाह संपन्न कराया गया. बाद में थाने से ही प्रियंका की विदाई हुई. इस मौके पर नव दंपत्ति को पुलिस की ओर से उपहार में पौधे दिए गए.
