अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी पाबंदियों के कारण नई दिल्ली ने ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया है, इसलिए वॉशिंगटन भारत को तेल की पर्यात आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। सूत्रों के मुताबिक, दुनिया में तेल के तीसरे सबसे बड़े आयातक देश भारत ने अमेरिका से नवंबर 2018 से लेकर मई 2019 के बीच रोजाना लगभग 1,84,000 बैरल तेल खरीदा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा रोजाना लगभग 40,000 बैरल था।
आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य अवधि में भारत ने तेहरान से 48% कम तेल खरीदा और यह लगभग 2,75,000 बैरल प्रतिदिन रहा। मई तक भारत ईरानी तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार था।
