भारत उज्बेकिस्तान के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास- दस्तलिक-2019 आज ताशकंद के निकट चिरचिक प्रशिक्षण क्षेत्र में शुरू होगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उज्बेकिस्तान के रक्षामंत्री मेजर जनरल बखोदिर निजामोविच कुर्बनोव ने कल सैन्य अभ्यास से पहले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
अभ्यास 13 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें आतंकवाद से निपटने पर मुख्यरूप से ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान भारतीय सैनिक दल उज्बेकिस्तान के दल के साथ प्रशिक्षण देंगे। इस अभ्यास से दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच श्रेष्ठ अनुभव साझा किए जाएंगे और परिचालन बेहतर हो पाएगा।
भारत और उज्बेकिस्तान ने सैन्य शिक्षा और औषधि क्षेत्र में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उज्बेकिस्तान के रक्षामंत्री के बीच शनिवार को ताशकंद में बैठक के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
